लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ। मड़ियांव में 10 दिन पहले पतंग लूटते समय करंट से झुलसे बालक की बुधवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। बालक कक्षा पांच का छात्र था। कारपेंटर के इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। सीतापुर के बिसवां के देहटी निवासी कारपेंटर नीरज शर्मा मड़ियांव के शिवनगर में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी सतिता, तीन बेटियों और 10 वर्षीय बेटा आर्यन था। नीरज के मुताबिक सात दिसंबर को आर्यन घर के पास पतंग लूटने के लिए पड़ोस के होटल की छत पर चला गया था। इस दौरान वह प्लाटिक पाइप से हाई टेंशन लाइन में फंसी पतंग को छुड़ाने लगा। पाइप पानी से भीगा था, जिससे आर्यन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और वह करंट से बुरी तरह झुलस गया। आर्यन को परिजन ट्रामा सेंटर ले गए। वहां बुधवार की सुबह आर्यन की मौत हो गई। -------- रिकवरी ए...