कौशाम्बी, अगस्त 29 -- मंझनपुर, संवाददाता संदीपनघाट के फरीदपुर चकताजपुर में गुरुवार को पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया। शिकायत करने एक पक्ष गया तो उसको जमकर पीटा गया। लोगों के बीचबचाव पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। फरीदपुर चकताजपुर निवासी सगीर अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद ने संदीपनघाट थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम को चार बजे पड़ोसी अजहर पुत्र हसीन अहमद उसकी छत पर पतंग उतारने आया था। जबरन दीवार फांदकर आया था। इसकी शिकायत करने वह अजहर के घर गया तो हसीन, जैद, चांद बेबी ने लाठी-डंडा से उसको जमकर पीटा। इससे उसको चोटें आई। मोहल्ले के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। सगीर अहमद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...