फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने शुक्रवार दोपहर एनआईटी स्थित कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के करीब 60 रोल जब्त किए। उसके खिलाफ सारन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। सीएम फ्लाइंग से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारा रोड स्थित कई दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचे जा रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस के साथ संयुक्त टीम गठित कर गुरुद्वारा रोड पर स्थित पतंगों की दुकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान अली खान नामक एक व्यक्ति की दुकान से 60 रोल चाइनीज मांझा बरामद किया गया। इसके बाद इसके खिलाफ सारन थाना में मुकदमा दर्जकर किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...