मुरादाबाद, अगस्त 8 -- वीएबी लोधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में पतंग व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में रंग-बिरंगी पतंगों और सुंदर-सुंदर राखियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ललिता सैनी ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...