नोएडा, जुलाई 23 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर कस्बे के सरकारी अस्पताल परिसर में पतंग उड़ा रहा नौ वर्षीय बच्चा खुले में रखे ट्रांसफॉर्मर के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने बुधवार को पुलिस से मामले की शिकायत की। दनकौर कस्बे स्थित सरकारी अस्पताल के गेट पर बिजली विभाग ने जमीन पर खुले में ट्रांसफॉर्मर रख रखा है। उसकी लोहे की जाली भी जर्जर अवस्था में है। कस्बे के बड़ा मोहल्ला निवासी पूजा का नौ साल का बेटा कृष मंगलवार शाम वहां पर पतंग उड़ा रहा था। उसी दौरान उसकी पतंग ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच गई, जिसको लेने के लिए बच्चा पहुंचा तो वह करंट से बुरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने बच्चे...