सहारनपुर, फरवरी 14 -- नागल। बुधवार को बसेडा में पतंग उड़ाते हुए बालक की छत से गिरकर मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार देर शाम गमगीन माहौल में बालक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। सोनू का करीब पांच वर्षीय पुत्र राहिल बुधवार दोपहर अपने मकान की छत पर चढ़ गया। उसने आसपास युवकों को पतंग उड़ाते देखा तो उसे भी पतंग उड़ाने ईच्छा हुई, जिस पर वह नीचे से अपने भाई की पतंग उठाकर उड़ाने लगा। इस दौरान वह मकान पर बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण असंतुलित होकर नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही राहिल ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...