शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- ददरौल। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा निवासी आमिर और अनश पतंग उड़ा रहे थे। दोनों के बीच पेंच लड़ाने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते-देखते दोनों के परिवार वाले आमने-सामने आ गए। उनमें गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक पक्ष के अनीश और दूसरे पक्ष के लाल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक पक्ष के जीशान तथा दूसरे पक्ष के दानिश, सैदू उर्फ सईद, मोनिश, प्रधान समस्त निवासी मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा फरार हो गया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...