नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली पतंगबाजी को लेकर दिल्ली ट्रांस्को समेत बिजली आपूर्ति कंपनी टाटा पावर-डीडीए, बीएसईएस ने एजवाइजारी जारी की है। बिजली कंपनी ने पतंगबाजी करते समेय बिजली के तारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। क्योंकि मांझे से बिजली के तारों को नुकसान होने के साथ, पतंग उड़ाने वाले भी गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है। बिजली कंपनी टाटा पावर डीडीए की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पतंगबाजी करते हुए चाइनीज मांझे से बचने और ओवरहेड बिजली के तारों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। बिजली कंपनी कंपनी ने कहा कि इससे बिजली के तारों को नुकसान होने से बिजली कटौती तो होती है लेकिन कई बार पतंगबाजी करनेवालों को भी नुकसान हो सकता है। दिल्ली ट्रांस्कों ने भी ...