गोंडा, अगस्त 29 -- गोण्डा, संवाददाता। विघ्न हर्ता भगवान गणेश महोत्सव पूजा पण्डालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना हो गई है। सुबह शाम महाआरती में भारी संख्या में श्रद्धालु जमा हो रहे हैं। बाबा के भजनों से जिला भक्तिमय हो गया है। भरत मिलाप चौराहे पर मनौतियों के राजा के नाम से सजे पण्डाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। आयोजन मण्डल के लक्की मराठा ने बताया कि शनिवार को बप्पा के दरबार में गायत्री परिवार द्वारा शताब्दी वर्ष के पूर्ण होने पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है, 31 को भजन संध्या होगी। 2 सितम्बर को बप्पा की गाजे बाजे के साथ भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उनके साथ दीपक मराठा ,संतोष सोनी , सचिन रस्तोगी ,संजय रस्तोगी ,अमित सोनी उर्फ़ (नान्हू ), विश्वास काटकर, बृजेश सिंह ,विपुल गुप्ता ,अंकुर लाला ,अंकित गुप्ता ,किशन कश्...