लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- श्री बाला जी महाराज मंदिर प्रांगण मे कबड्डी टुर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को हुआ। आयोजन श्री बाला जी कबड्डी क्लब के संयोजन में किया जा रहा है। मुख्य अतिथि सपा नेता चौधरी हिमांशु पटेल ने फीता काट कर टूर्नामनेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले मुख्य अतिथि हिमांशु पटेल ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खेलों के प्रति जागरूक किया। टूर्नामेंट मे पढुआ एकेडमी, परगना ए, बाला जी कबड्डी क्लब, जय बाला जी, राज कबड्डी क्लब सहित लगभग एक दर्ज़न टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर मनोज पाण्डेय, पूर्व प्रधान बनारस कश्यप, राजेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य अबरार अहमद, विकास पटेल, कमेटी अध्यक्ष रामसनेही मौर्य, उपाध्यक्ष मनोज पाल, अर्चित मौर्या, मोहित विश्वकर्मा, हरिनाम मौर्य, विश्वास निगम, अभिषेक मौर्या सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद र...