लखीमपुरखीरी, जून 4 -- ढखेरवा। पढुआ थाना के नौवापुर सानी गांव में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने दो घरों से नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर माल व नकदी बरामद करने की गुहार लगाई है। सोमवार रात पढुआ के नौवापुर सानी निवासी इतवारी और जगजीवन के घरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीरों में बताया गया है कि इतवारी के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने पांच हजार की नकदी समेत सोने के एक जोड़ी झाला, पांच पैंडल, एक झुलनी, एक अंगूठी और चांदी की दो जोड़ी पायल आदि चुराकर फरार हो गए। यहीं के निवासी जगजीवन के मुताबिक, अज्ञात चोरों ने घर से दस हजार नकद और करीब पचास हजार कीमत के जेवर आदि चुराकर चम्पत हो गए। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत है। मालूम हो कि दो दिन पहले लखाही निवासी...