नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिलने से बुधवार की सुबह अफरा तफरी मच गई। इससे महज दो दिन पहले 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं। इस धमकी का भी स्कूलों में बहुत असर नहीं हुआ और अधिकांश स्कूलों में कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हुई। हालांकि बार बार स्कूलों में बम रखने की धमकी से बच्चों और अभिभावकों में चिंता का माहौल पैदा है। अभिभावकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बच्चों में डर का माहौल बनता है और पढ़ाई पर असर पड़ता है। कुछ अभिभावकों ने मांग की है कि सरकार और पुलिस ऐसे मामलों पर तुरंत कड़ा कदम उठाए ताकि स्कूल का माहौल सुरक्षित और भरोसेमंद बना रहे। वहीं, शिक्षाविदों का कहना है कि बार-बार आने वाली झूठी कॉल से न केवल बच्चों क...