मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पढ़ाई को लेकर विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का शेड्यूल बदल दिया गया है। जिले में होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता अब छह सितंबर की जगह 23 सितंबर से होगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने इसे लेकर निर्देश दिया है। साथ ही डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में आयोजित परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल बदला गया है। सरकारी स्कूलों में 10 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा होनी है। ऐसे में अब 23 सितंबर से जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का शेड्यूल निकला है। छह से 13 सितम्बर तक होने वाली जिलास्तरीय खेल अब 23 से 28 सितंबर तक होगा। वहीं, प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता जो पहले 18 से 26 सितम्बर तक होनी थी, वह अब छह से 11 अक्टूबर के ...