रुडकी, अप्रैल 28 -- राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हुण में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग में दायित्वधारी देशराज करणवाल ने कहा कि शिक्षा को बांटा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि एक समय में महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था। लेकिन हमारे महापुरुषों की बदौलत आज सभी को शिक्षा ग्रहण करने का बराबर अधिकार है। खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी छात्र छात्राएं अपना भविष्य बना सकते हैं। समारोह में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह, सुबोध सैनी, विश्वास कुमार, एनसीसी अध्यापक सुशील कुमार, विश्वास कुमार, राजकुमार सैनी, संध्या पाल, जागृति देवी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...