बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद को समय निकालना चाहिये। खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं। विधायक ने यह युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विधानसभा स्तरीय विधायक खेल प्रतियोगिता में कहा। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि एमएलसी बागीश पाठक के प्रतिनिधि शारदेंदु पाठक जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने एसके खेल मैदान में प्रतियोगिता शुरू करायी। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार स्पोर्टस के क्षेत्र में युवाओं को आगे लाने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक ने कहा कि युवा स्पोर्टस के क्षेत्र में करियर चुन सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों ...