अलीगढ़, फरवरी 2 -- फोटो, सीएमओ अलीगढ़। हिंदुस्तान व ओजोन सिटी द्वारा आयोजित डबलोथॉन में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि इस पहल के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ व्यायाम भी आवश्यक है, क्योंकि यह हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है। डॉ. त्यागी ने कहा कि यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो बीमारियां दूर रहेंगी। उन्होंने बच्चों को रोजाना व्यायाम और दौड़ने की आदत डालने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...