पिथौरागढ़, दिसम्बर 30 -- बंगापानी। युवा कल्याण विभाग की ओर से खेलमहाकुंभ का आयोजन हुआ। मंगलवार को जीआईसी खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह परिहार ने किया। जिपं सदस्य परिहार ने कहा कि पढाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है,अनुशासन में रहकर खेल को खेलना चाहिए। इस दौरान जीआईसी बरम,लुमती,हाईस्कूल जाराजिबली,तोली व जूनियर हाईस्कूल बलमरा के छात्र-छात्राओं ने महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अंकिता मर्तोलिया,संयोजक शंकर दत्त भट्ट,नेत्र सिंह परिहार, सोबन सिंह बिष्ट, अशोक कुमार ओली, राजेश चन्द्र पन्त, पद्मावती सीपाल, गजेन्द्र गुंज्याल, कविता परिहार, हीमा सोराड़ी, पुष्पा पन्त, द्रोपदी, उमेश सिंह धामी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...