संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के एक विद्यालय में गुरुवार को पढ़ने गई 11वीं की छात्रा लापता हो गई। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बेटी की सुरक्षा को लेकर परिजन चिंतित हैं। शहर के रहने वाले पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी कक्षा 11 वीं में शिक्षा ग्रहण कर रही है। बेटी गुरुवार को 12.30 बजे विद्यालय गई। विद्यालय में परीक्षा चल रही है। परीक्षा देने के बाद 3.30 बजे छुट्टी होने के बाद घर पर वापस नहीं आई। वह बेटी की काफी खोजबीन किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...