गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर। कैंट पुलिस ने गुरुवार की सुबह रुस्तमपुर में रहने वाले युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि युवक ने बुधवार की रात पड़ोसी से विवाद के दौरान पहले मारपीट की और रात में पिस्टल लेकर दोबारा आया और फायरिंग कर दी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। बेतियाहाता दक्षिणी निवासी आकाश कुमार ने कैंट पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात उनका भाई राहुल घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले का अनिल कुमार उर्फ़ चिपटा (पुत्र अमरनाथ प्रसाद उर्फ़ डेबा, निवासी रुस्तमपुर ढ़ाला) वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिजन बीच-बचाव करने आए तो अनिल धमकी देते हुए घर चला गया। कुछ देर...