हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर बैठक में डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि कांवड़ मेला धर्म और आस्था का प्रतीक है लेकिन यह कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती भी होता है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ बैठक कर एक फाइनल रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए अन्य राज्यों में भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। उन कंट्रोल रूम में उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। उत्तराखंड में बने कंट्रोल रूम में अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारी भी ड्यूटी करेंगे। ताकि आसानी से सूचनाओं का आदान-प्रदान होने के साथ ही घटनाओं की रियल टाइम में त्वरित जानकारी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...