नई दिल्ली, अगस्त 25 -- विभूति नारायण राय,पूर्व आईपीएस अधिकारी पाकिस्तान में आजकल एक इंटरव्यू को लेकर शोर बरपा है। अमूमन पत्रकारों से दूरी बनाए रखने में यकीन करने वाले जनरल आसिफ मुनीर ने फील्ड मार्शल बनते ही एक लंबा साक्षात्कार पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सुहैल वाराइच को दिया, जो उर्दू दैनिकजंग में तीन लंबी किस्तों में छपा है और आसिफ मुनीर के मन में क्या चल रहा है, इसे समझने में मदद करता है। यह उल्लेखनीय है कि मुनीर के पूर्वाधिकारी जनरल बाजवा पत्रकारों के साथ घंटों अनौपचारिक बातचीत के लिए मशहूर थे, पर उनके बाद आए जनरल मुनीर ने यह संवाद पूरी तरह से समाप्त कर दिया था और सिर्फ फौज के आधिकारिक प्रवक्ता ही प्रेस से बात करते थे। इस साक्षात्कार का महत्व इससे भी समझ में आ सकता है कि इसके लिए सुहैल को खास तौर से बेल्जियम तलब कर लिया गया, जहां फील्ड...