नोएडा, फरवरी 16 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 स्थित ककराला ख्वासपुर गांव में नाली के पानी को लेकर हुई कहासुनी में एक व्यक्ति ने पड़ोसियों पर लाठी-डंडों से मारपीट करने और मोबाइल ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ककराला निवासी नफीस अहमद ने पुलिस को बताया कि वह पांच फरवरी को अपने घर के बाहर खड़े थे। उनकी पड़ोसी से नाली के पानी को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि करीब एक घंटे बाद शेरा, टीनू और दो अन्य लोग घर आए। चारों ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गए। आरोप है कि चारों जेब से मोबाइल भी निकालकर ले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत की और मेडिकल कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जां...