हापुड़, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी पुष्पा ने बताया कि उनका पड़ोसी उससे रंजिश रखता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी समय समय पर उसके घर के बाहर आकर गाली गलौज करता है। पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी उसके घर आया और गाली गलौज करने लगा। पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...