गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की विकास कुंज कॉलोनी निवासी सोनू का शनिवार सुबह करीब छह बजे मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाला गौरव शनिवार सुबह उनके घर में घुस गया। आरोप है कि युवक ने कमरे में रखा मोबाइल चुरा लिया। उन्होंने युवक को मोबाइल पेंट की जेब में रखते हुए देख लिया। वह युवक के घर पहुंचे और उसके पिता को बात बताई। तलाशी लेने पर मोबाइल युवक की पेंट की जेब से बरामद हुआ। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...