धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद जमीन विवाद में पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगा है। बाबूडीह इमली पेड़ के पास रहने वाले उमेश चंद्र पांडेय ने इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस को दिए आवेदन में उमेश ने बताया कि दिनेश प्रसाद और उपेंद्र यादव ने मिल कर उनकी जमीन पर फूल का पौधा लगा दिया था। उन्होंने जब पौधे को उखाड़ दिया तो दोनों ने मिल कर उमेश और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। उमेश चंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि 23 अगस्त को ही शिकायत की थी। इसके बाद भी थाना में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...