सुल्तानपुर, अक्टूबर 12 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रोहियांवा कटघरा गांव निवासी एक महिला ने अपने पट्टीदार पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता इजलासा शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उसके घर के पुरुष बाहर रहते हैं, तभी उसका पट्टीदार नन्हकऊ शर्मा बिना किसी कारण आए दिन उसे परेशान करता है और मारपीट करता है। आरोप है कि बीती नौ अक्टूबर की रात दीवार में चूहों द्वारा किए गए छेद को वह ईंट डालकर बंद कर रही थी, तभी नन्हकऊ शर्मा आया और गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...