रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- खटीमा। वार्ड दस निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर पड़ोसी पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि वह मुंबई में नौकरी करता है। घर में उसके दो बच्चे, मां और भाई रहते हैं। शुक्रवार दोपहर से उसकी पत्नी लापता है। उसे शक है कि पड़ोसी उसकी पत्नी को भगा ले गया है। पीड़ित ने पुलिस से पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...