नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित रिछपाल गढ़ी गांव में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने पड़ोसी पर घर में घुसकर गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रिछपाल गढ़ी निवासी मनोज कुमार के मकान में पिंकी किराये पर रहती है। पिंकी का आरोप है कि उनके कमरे में रखी अलमारी से 13 दिसंबर को सोने की चेन और अंगूठी चोरी हो गई। घटना के समय वह किसी काम से बाहर गई थी। वापस घर लौटने पर घटना के बारे में पता चला। पिंकी ने मकान मालिक के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पड़ोसी रवि कमरे में ताकझांक करते दिखा। पीड़िता ने रवि पर गहने चोरी करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है...