बस्ती, दिसम्बर 13 -- दुबौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। दुबौलिया थानाक्षेत्र के देवनाथपुर गांव में मरीज को लेने गई 108 एंबुलेंस रास्ते के अभाव में बिना मरीज को लिए ही बैरंग वापस लौट गई। मरीज के परिजन का आरोप है कि पड़ोसी ने उसके घर तक एंबुलेंस को पहुंचने नहीं दिया, रास्ते में बांस आदि लगा दिया। शुक्रवार सुबह बुजुर्ग मरीज को बाइक पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान मरीज की हालत ज्यादा गंभीर हो गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत दुबौलिया पुलिस से की है। एसओ शशांक सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवार के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद है। गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव का कहना है कि गुरुवार देर रात उसकी 65 वर्षीय मां की हालत बिगड़ गई तो उसने 108 पर फोन किया। जब एंबुलेंस उसके घर के दरवाजे तक आ रह...