कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी जोहित कुमार पुत्र रामनरेश सोनकर ने बताया कि रविवार रात वह हब्बू नगर सिपाह गांव गया था। लौटकर अपने गांव के समीप पहुंचा तो वहां पर सर्कस लगा था। पीड़ित की मानें तो वह भी सर्कस देखने लगा। आरोप है कि तभी पड़ोसी कुलदीप पुत्र ज्ञान चंद्र अकारण गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित वहां से जाने लगा तो आरोपी ने पीछे से उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने उसे इस्माइलपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।...