नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित गांव की रहने वाली महिला ने पड़ोसी युवक पर बेटे को परेशान और उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया। आरोप है कि युवक ने महिला के बेटे का अश्लील वीडियो भी बना लिया। थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसका बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। पड़ोसी प्रशांत से महिला के बेटे की दोस्ती थी। आरोप है कि अब प्रशांत ही महिला के बेटे को परेशान कर रहा है। प्रशांत ने बीते माह 28 सितंबर को महिला के बेटे थाना क्षेत्र स्थित मेघदूतम पार्क में मिलने के लिए बुलाया। युवक जब वहां पहुंचा तो प्रशांत ने उसके साथ अश्लील हरकत की और इसका वीडियो भी बना लिया। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवक ने जब इसका विरोध किया तो प्रशांत ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट भी की। कई दिन त...