कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव की रीता देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार को मोहल्ले के कुछ लड़के आपस में विवाद कर रहे थे। इस दौरान उसका पुत्र अनीस आलू बिनकर घर आ रहा था। आरोप है कि पड़ोस का एक व्यक्ति उसे अकारण गाली देने लगा। विरोध करने पर पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता को भी पीटा। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...