शामली, नवम्बर 12 -- मोहल्ला मुस्तफाबाद में उधार के 4,000 रुपये लौटाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच झड़प हो गई। बाबर ने बताया कि उन्होंने जरूरतमंद पड़ोसी हाशिम को पैसे उधार दिए थे, लेकिन मांगने पर हाशिम ने टालमटोल की, फिर गाली-गलौज करते हुए इंकार कर दिया और धमकी दी। आहत बाबर ने कांधला थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...