बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कस्बा के सुंदरकुआं मोहल्ला निवासी कोमल सक्सेना पत्नी सुरेश ने थाने में तहरीर दी। बताया कि चार दिन पूर्व शाम को वह पति के साथ दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोसी गुड्डू आया और पति की गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारापीटा। बचाने का प्रयास किया तो पत्नी को भी पिटाई की। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गुड्डू पुत्र राजेश के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...