कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के निगहा गांव निवासी यशवंत कुमार ने बताया कि पड़ोसी दबंगों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर वह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित के मुताबिक शनिवार की सुबह भी अभद्रता करने से मना करने पर दबंगों ने उसकी पिटाई की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...