कौशाम्बी, फरवरी 24 -- करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगुई गांव निवासी मो. शाहिद पुत्र रहमत अली ने बताया कि रविवार की शाम पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी अरशद, ऐशन पुत्रगण मकशूद, कैशर पुत्र बाकर उस्मानी व रियाज पुत्र गुलाम रसूल गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। इस संबंध में करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी अरशद व ऐशन को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...