अयोध्या, मई 25 -- मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पड़ोसी की दखलंदाजी ने हिंसक रूप ले लिया। मामले में पीड़ित देशराज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 21 मई को देशराज पुत्र सहदेव की अपनी पत्नी सुम्मारा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उनके पड़ोसी सुफियात पुत्र जमाल पहुंच गए। देशराज ने पति-पत्नी का निजी मामला कहकर जाने को बोला, लेकिन सुफियात ने बात नहीं मानी। उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया और लाठी से हमलाकर दिया। हमले से देशराज के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई। थानाध्यक्ष शशिकांत यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...