नोएडा, सितम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा। इकोटेक 3 क्षेत्र के डेरीन गांव में किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया है। हरदोई निवासी सनस्टार कंपनी के ऑपरेटर रामधीरज ने केस दर्ज कराया है कि शनिवार सुबह मकान में रह रहे सफीउद्दीन और मोहम्मद आजम उसके दरवाजे पर आकर जोर-जोर से मारने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो सफीउद्दीन ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी गर्दन के पास वार कर घायल कर दिया। इस दौरान मोहम्मद आजम ने पीछे से पकड़ लिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...