बरेली, जून 30 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। पड़ोसियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने 18 और दूसरे ने सात लोगों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आदर्शनगर निवासी योगेश गौड़ का कहना है कि वह एमआर हैं और शनिवार को शास्त्री मार्केट में थे। इस दौरान पत्नी नेहा का फोन आया कि पड़ोसी राकेश शर्मा, मीनू शर्मा, वंश शर्मा, अतुल मिश्रा, शिवांगी उर्फ कल्पना, धीरज और उसकी पत्नी पूर्णिमा ने सफाई के दौरान कूलर में पानी डालने को लेकर मारपीट की है। वह घर पहुंचे तो देखा कि आरोपियों ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। दूसरी ओर से मीनू शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि योगेश गौड़ की पत्नी नेहा मोहल्ले में रहने वाले धीरज जाटव की बेटियों को अपमानित करती हैं। धीरज ने विरोध किया तो नेहा उनसे उलझ गई...