गाजीपुर, सितम्बर 8 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास रेलवे स्टेशन निवासी ऊषा देवी ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। महिला के अनुसार 6 सितंबर की शाम लगभग 7:30 बजे मुरर्दा घाट चक्काबांध पर काम करने की बात को लेकर उनके पड़ोसी भुटन डोम, पवन डोम, मीना देवी तथा भुटन डोम का दामाद तोपी ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूसा, मुक्का और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की। महिला ने आरोप लगाया कि जब उनके पति राजेश बीच-बचाव करने आए तो विपक्षियों ने उन्हें भी मारा-पीटा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जमानियां प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर तीन नामजद लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...