गंगापार, सितम्बर 5 -- मेजा थाना क्षेत्र के भूईपारा गांव निवासी नीरज कुमार ने अपने पड़ोसियों पर जबरन जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित नीरज कुमार और कन्हैया लाल का आरोप है कि गांव के ही गुलशन और सतीश ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर नीरज कुमार ने इस संबंध में मेजा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...