कौशाम्बी, जुलाई 4 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इमलीगांव की कंचन कुमारी पुत्री अशोक कुमार अपने भाई के परिवार के साथ पूरामुफ्ती इलाके के लाल बिहारा में रहती है। उसका कहना है कि पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार की रात गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान घर पर रखा नकदी, गहना और मोबाइल भी लूट लिया। घटना के वक्त पीड़िता घर पर अकेली थी। उसकी तहरीर लेकर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...