कौशाम्बी, जून 22 -- पिपरी थाने के चायल कस्बे की कुंता देवी ने बताया कि पड़ोसियों से उसके परिवार की पुरानी रंजिश है। इसे लेकर 20 जून को वह गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर बेटे सोनू की पिटाई शुरू कर दी। सब्बर से सिर पर हमला कर दिया। जिससे बेटा बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे मरा समझकर आरोपी फरार हो गए। पिटाई से घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दिर्गज, उसके बेटे हरिश्चंद्र, छोटे व सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...