कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- सैनी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की कन्यावती पत्नी राज बहादुर ने बताया कि गांव में उसका एक अर्धनिर्मित मकान है। इसमें पड़ोसी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार की शाम इसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहू रेखा देवी व बेटे दीपक को भी पीटा। पीड़िता ने मामले की शिकायत अजुहा चौकी पुलिस से की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...