कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के सादिकपुर सेमरहा गांव में रविवार की सुबह नाली का पानी बहाने की बात को लेकर पड़ोसियों ने बहन-भाइयों की पिटाई की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सादिकपुर सेमरहा निवासी अनिल कुमार पुत्र धारा सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह नाली का पानी बहाने की बात को लेकर पड़ोसी जगदीश, उधोश्याम, रंजीत पुत्र रामखेलावन व बुल्ला पुत्र नरेश उसकी बहन श्रेया को गाली-गलौज करते हुए पीट रहे थे। बहन को पिटता देख पीड़ित अपने चचेरे भाई नरेंद्र के साथ मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उन दोनों की भी लाठी-डंडे से पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर घायलों का म...