कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कांटीपार गांव निवासी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि दो नवम्बर की भोर वह अपने घर में सो रहा था। तभी गांव के ही सगे भाई वीरेंद्र और जितेंद्र घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की, जिससे हाथ टूट गया। परिजनों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...