कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव निवासी राजाराम ने बताया कि 22 नवंबर की सुबह उसकी पत्नी अपने घूर में गोबर फेंकने गई थी। तभी पड़ोसी बनवारी, उसकी पत्नी ननकी देवी, इंद्रजीत, मनीष व फूलकली आदि अकारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने पत्नी की पिटाई कर दी। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने बीच-बचाव करने पर उसे व उसकी बेटी को भी पीटा था। 28 नवंबर की सुबह गाली-गलौज करते हुए फिर से पिटाई की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...