कौशाम्बी, मई 4 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कशिया पूरब (नादिरगंज) गांव की सुनीता देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह घर पर घरेलू काम निपटा रही थी। तभी बाहर से झगड़े की आवाज सुनाई थी। पीड़िता के मुताबिक उसने बाहर जाकर देखा तो उसके पति प्रमेंद्र सिंह मौर्य को पड़ोसी करन सिंह पटेल अपने बेटे धीरज कुमार व पत्नी सज्जनी देवी के साथ मिलकर पीट रहा था। पति को पिटता देख पीड़िता ने बीच-बचाव किसी तो हमलावरों ने उसको भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल दंपती को मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...