प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- अंतू। थाना क्षेत्र के जोगीपुर भैरोपुर निवासी विनोद कुमार पांडेय का गांव के कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है। विनोद ने उक्त जमीन पर पक्की दीवार बनाई थी। आरोप है रविवार को दर्जन भर लोगों ने दीवार तोड़कर गिरा दिया। विरोध करने पर विनोद को उसके घर में बंद कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...