मेरठ, जुलाई 17 -- माधवपुरम निवासी 12 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी दंपति पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। माधवपुरम सेक्टर दो निवासी बबीता पत्नी श्याम बाबू ने बताया कि पड़ोस में राधा पत्नी सुनील किराए के मकान में रहते हैं। 12 वर्षीय बेटी नैनी घर पर अकेली थी। महिला राधा उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गई। बेटी पत्र लिखकर गई है। जिसमें लिखा है कि मुझे राधा आंटी दिल्ली ले जा रही है। उधर, ब्रहमपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि किशोरी की तलाश में पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया है। जल्द किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...